दाल ढोकली

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीतुअर दाल,
  2. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर,
  3. 1 छोटा चम्मचनमक,
  4. 3 कटोरीपानी,
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल,
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा,
  7. 1/2 छोटा चम्मचराई,
  8. 1प्याज बारीक कटा हुआ,
  9. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  10. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट,
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  12. 2 बड़ा चम्मचकच्चे फल्लीदाने,
  13. 2 छोटा चम्मचगुड़ पाउडर,
  14. 1नींबू का रस,
  15. 1 कटोरीगेहूं का आटा,
  16. 1 बड़ा चम्मचबेसन,
  17. 1 छोटा चम्मचनमक,
  18. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर,
  19. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  20. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर,
  21. 1 छोटा चम्मचअजवाइन,
  22. 2 छोटा चम्मचतेल,
  23. 1 बड़ा चम्मचतेल,
  24. 2दालचीनी के टुकड़े,
  25. 3-4लौंग,
  26. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना,
  27. 1 छोटा चम्मचजीरा,
  28. 1 छोटा चम्मचराई,
  29. 2सूखी लाल मिर्च,
  30. 8-10करी पत्ता,

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर 1 घंटा भिगोकर रखें। कुकर में भिगी हुई दाल डालकर पानी के साथ ढ़क्कन लगाकर एक सीटी लेकर धीमी आंच पर 4 सीटी लेकर गैस बंद करें ।

  2. 2

    ढोकली बनाने के लिए सर्वप्रथम एक मिक्सिंग बाउल में आटा, बेसन, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अजवाइन और तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।

  3. 3

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम डोह बनाएं, 10 मिनट ढंककर रखें।

  4. 4

    कुकर के ढ़क्कन को खोलकर दाल को अच्छी तरह से स्मुथ बनाएं और इसमें 11/2 कप पानी डालकर मिलाएं और गरम करें

  5. 5

    एक पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा डालकर जीरा चटकने पर प्याज़ और हरी मिर्च डालकर मिलाएं। प्याज हल्का लाल होने पर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर कुछ देर भुनें ।

  6. 6

    हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और नमक डालकर मिलाएं और इसमें उबलती हुई दाल डालकर मिलाएं। मीडियम आंच पर
    रखकर इसमें कच्चे फल्लीदाने और गुड़ डालकर मिलाएं और 5 मिनट उबलने दें।

  7. 7

    ढोकली के डोह को तेल लगाकर उसके 2 भाग करें, एक हिस्सा लेकर उससे एक रोटी बेलकर स्क्वेयर आकर में काटकर उबलती हुई दाल में डालकर मीडियम आंच पर 10 मिनट पकाएं।

  8. 8

    गैस बंद करके नींबू का रस डालकर मिलाएं। इसके बाद तड़का बनाएं ।

  9. 9

    तड़का पैन में तेल गरम करें उसमें दालचीनी, लौंग, जीरा,राई, सूखी लाल मिर्च, मेथी दाना, करी पत्ता डालकर तड़का बनाएं ।

  10. 10

    इस तड़के को दाल ढोकली पर डालकर हरा धनिया डालकर मिलाएं। गरम गरम दाल ढोकली हरा धनिया डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes