चूसी पीठा (Chusi Pitha recipe in hindi)

Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
IN

चूसी पीठा (Chusi Pitha recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1+15 मिनट
  1. 2 कप चावल का आटा
  2. 1+1/2 कप पानी
  3. 1/2 चम्मच नमक
  4. 1 चम्मचदेसी घी
  5. 1 +1/2 लीटर दूध
  6. 1 कटोरी चीनी
  7. 1तेजपत्ता
  8. 2-3हरी इलायची
  9. 2-3 चम्मच किसा हुआ नारियल
  10. 1 चम्मच कटा पिस्ता
  11. 4-5 चम्मच मिक्स कटे हुए मेवे

कुकिंग निर्देश

1+15 मिनट
  1. 1

    किसी बडे पतिले मे पानी को गरम होने रखे

  2. 2

    जब पानी उबलने लगे तब पानी मे नमक घी डाल दे

  3. 3

    अब उबलते हुए पानी मे चावल का आटा डालकर धीमी ऑच पर आटे को मिला कर गैस बंद कर दे ओर चावल को 5 मिनट के लिए ढककर रख दे

  4. 4

    5 मिनट बाद चावल को अच्छे से मिक्स करे ओर गरम रहते हूए ही आटा लगाकर किसी गिले कपडे़ से ढककर रख दे

  5. 5

    अब गुथे आटे से छेटी छोटी लोई थेडे हाथो से लोई को पतला ओर लम्बा बनाए फिर उसके छोटे छेटे टुकडे थोड कर एक टुकडे को हाथ से रखकर सिवई का आकर द्कर पीठा बना ले

  6. 6

    जब सारे पीठे बन जाए तब गैस पर दुध को उबलने रखे

  7. 7

    दूध मे इलायची तेजपत्ता डालकर दुध को थोडा गाडा होने तक पकाए

  8. 8

    फिर दुध मे बने हुए पीठ् के थेडा थोडा डालते हुअ पीठे को डाले

  9. 9

    पीठो को एक साथ नही डाले नही तो सारे पीठे आपस मे चिपक जायेंगे

  10. 10

    अब पीठे मे चीनी ओर कटे मेवे डाल दे ओर चूसी पीठे को 2-3 मिनट पका कर गास बंद कर दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
पर
IN

कमैंट्स

Similar Recipes