भरवां तोरई (Bharva turai recipe in Hindi)

Jat Sahab
Jat Sahab @cook_17873088
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम तोरई
  2. 3-4 चम्मच तेल
  3. 1 पिंच हींंग
  4. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  5. 2 छोटी चम्मचसोंफ पाउडर
  6. 2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  7. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    तोरइयों को अच्छी तरह धो लें. अब इनके दोनों ओर से डन्ठल काट लीजिये. तोरइयों को इस तरह काट लीजिये कि वह दूसरी तरफ से जूड़ी रहें.

  2. 2

    हींग को छोड़कर सारे मसाले एक प्लेट में निकाल कर मिला लीजिये. कटी हुई तोरइयों में थोड़ा थोड़ा मसाले भरते जायें. मसाला इतना भरें कि यह मसाला सारी तोरइयों में भर जाय.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. गरम तेल में हीग और जीरा डाल दीजिये. मसाले भरी तोरइयों को तेल में लगा दें और 5 मिनिट ढक कर पकने दीजिये. ढक्कन खोलें, तोरइयों को चिमटे की सहायता से पलटें. 2 मिनिट और ढककर पकालें.

  4. 4

    अब ढक्कन खोलकर देखें कि बीच में रखी तोरई पक गयीं हैं, यदि नहीं पकी हों तो पलट कर 1-2 मिनिट और पकालें. पकी हुई तोरई प्याले में निकाल कर रखें, और किनारे लगी हुई तोरइयों को बीच में कर दें. 1-2 मिनिट तक पलट कर पकायें और प्याले में निकाल लीजिये

  5. 5

    भरवां तोरई तैयार है. गरमा गरम भरवां तोरई की सब्जी परांठे,और चपाती किसी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jat Sahab
Jat Sahab @cook_17873088
पर

कमैंट्स

Similar Recipes