शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम कुकुंबर (खीरा)
  2. 1गाजर
  3. 1प्याज
  4. 1/2शिमला मिर्च
  5. 2कली लहसुन
  6. 1 इंच अदरक का टुकडा
  7. 2 बड़े चम्मच मोजरैला चीज
  8. 4-5हरी मिर्च
  9. 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया पत्ती
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. 1 चम्मच चाट मसाला
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पावडर
  13. नमक स्वादअनुसार
  14. 100 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खीरे को छिलकर धोकर साफ कर लें बीच से दो भाग में काट लें,बीच से बीज निकाल लें जिससे भरावन भरा जा सके।

  2. 2

    अब सभी सब्जियों को बारीक काट लें गाजर,अदरक, मोजरैला चीज को कद्दूकस कर लें एक कटोरे में सभी सामग्री मिलाकर खीरे में भरे ऊपर से कद्दूकस किया मोजरैला चीज डालें।

  3. 3

    अब पैन में तेल गरम करें भरे हुए खीरे को धीमी आंच पर पकने दें जब मोजरैला चीज पूरी तरह से पिघल जाए तब एक प्लेट में निकाल कर सॉस के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

कमैंट्स

Similar Recipes