शेजवान पनीर जलेबी

Vandana Aggarwal (bindu)
Vandana Aggarwal (bindu) @cook_9059172
batala

#Innovativekitchen
#ट्विस्ट आपने बहुत सारी मीठी जलेबी खायी होंगी पर ये एक अलग तरह की नमकीन जलेबी है । मैंने इसको चयनीज ट्विस्ट दिया है।

शेजवान पनीर जलेबी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Innovativekitchen
#ट्विस्ट आपने बहुत सारी मीठी जलेबी खायी होंगी पर ये एक अलग तरह की नमकीन जलेबी है । मैंने इसको चयनीज ट्विस्ट दिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. जलेबी बनाने के लिए
  2. 1 कप पनीर मैश किया हुआ
  3. 1/2 कप उबले कदूकस किये आलू
  4. 2 बड़ा चम्मच चावल का आटा
  5. 2 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
  6. 2ब्रेड के पीस
  7. 1/2 छोटी चम्मच सोया सॉस
  8. 1 चम्मच शेजवान सॉस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  12. सब्जी बनाने के लिए
  13. 1 कप बंदफुल कटा हुआ
  14. 1 कप गाजर लंबी कटी हुयी
  15. 1 कप शिमला मिर्च कटी हुयी
  16. 1कटा प्याज
  17. 1 चम्मच लहसुन बारीक कटा हुआ
  18. 2 चम्मच सोया सॉस
  19. 2 चम्मच शेजवान सॉस
  20. 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  21. 1/2 चम्मच चीनी
  22. 1कटी हरी मिर्च
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    जलेबी बनाने की सामग्री एक प्लेट में ले कर मिला कर उसका आटा गूँथ ले । 1 घण्टे के लिए फ्रीज़ में सेट होने के लिए रख दे ।

  2. 2

    उतनी देर सब्जी बनाने की त्यारी कर ले । एक कड़ाई में 2 चमच तेल गर्म करे । उसमे सारी कटी हुयी सब्जियां और लहसुन डाल कर अच्छे से 2 मिनट के लिए भुने । सब्जियां ज्यादा मत पकाये ।

  3. 3

    अब उसमे सोया सॉस,शेजवान सॉस,कॉर्न फ्लोर डाल कर मिक्स करे । 2 मिनट इसे चलाते रहे । अब सब मसाले, नमक डाल कर पका ले । स्वादिष्ट सब्जी त्यार है ।

  4. 4

    फ्रीज़ में से पनीर का आटा निकाले और छोटा सा पेड़ा ले । हाथों में हल्का सा तेल लगा कर इसे लम्बा सा बेल ले जैसा कि पिचर में दिखाया गया है ।अब इसे गोल घुमाते हुए जलेबी का आकार दे । इसी तरह सारी जलेबियाँ त्यार कर ले ।

  5. 5

    अब एक पैन में 3 बड़े चमच तेल गर्म कर इन सारी जलेबियों को तल ले ।

  6. 6

    एक प्लेट में पहले सब्जी डाले उसपर पनीर की क्रिस्प जलेबी रख कर गर्म गर्म परोसे । एक गाजर का फूल बना कर प्लेट सजाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Aggarwal (bindu)
पर
batala
I have found my passion in cooking and keep trying something new in kitchen. Please have a look on my Facebook page as well https://m.facebook.com/profile.php?id=1499632140075220&ref=content_filterHere I write down the recipes that I have ever done in my experiment kitchen. I found out that cooking brings happiness to my inner self.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes