गोभी मुसल्लम (Gobhi Musallam Recipe in Hindi)

Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1फूल गोभी
  2. 1प्याज
  3. 10कली लहसुन
  4. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1 चम्मचधनिया, जीरा, काली मिर्च
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 टमाटर
  9. 1 कटोरी तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    साफ और अच्छा 1फूलगोभी ले | उसके पत्ते नीचे से तोड़ दे | पानी में धो ले | 1 पतीला में पानी डाले १ चम्मच नमक डाले, पानी उबलने लगे तब गोभी डाले 1 मिनट बाद निकाल ले अन्दर कीड़े होगें तो निकल जायेगे |

  2. 2

    कडाही मे तेल डाले 1 कटोरी गरम होने पर गोभी 95 %तक फ्राई कर ले | प्याज को बारिक काट ले | कडाही मे डाल दे |

  3. 3

    टमाटर काट कर डाल दे | सारे मसाले पीस कर डाल दे लहसुन भी मिर्च भी साथ में पीस ले | मसाले को 1/2 ग्लास पानी डाल कर पीस ले |

  4. 4

    टमाटर गल जाये तो मसाले डाल कर 15 मिनट तक भूने धीमी गैस पर |नमक स्वादानुसार डाले | गोभी डाल कर सारे मसाले मिलाऐ और ढक्कन लगाऐ 2 मिनट बाद गोभी पलट कर 2 मिनट फिर पकाए गैस बन्द कर दे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes