धनिया थेपला (Dhaniya Thepla recipe in Hindi)

Mahi SHarma
Mahi SHarma @cook_17424101
Jaipur

#त्यौहार

धनिया थेपला (Dhaniya Thepla recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#त्यौहार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपहरा धनिया
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1अदरक का टुकड़ा
  4. 7-8कली लहसुन
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  12. 4-5 चम्मचतेल थेपला सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हरे धनिये को अच्छी तरह साफ करके काट लें और धो लें, अब इसे मिक्सी के जार मे डालें और इसके साथ ही अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, हींग, और जीरा डालें और बारीक़ पीस कर पेस्ट बना लें.

  2. 2

    एक बाउल मे आटा लें, उसमें तेल और धनिया पेस्ट को दाल कर मिलाए और आटे को गूथ लें, 10 मिनट के लिए आटे को ढककर रख दें.

  3. 3

    10 मिनट बाद आटे मे से लोई तोड़े और लोई को बेलन से रोटी के जितने आकार मे पतला बेल लें.

  4. 4

    गैस पर तवा गरम् करें. उस पर बेले हुए थेपले को डालें, गैस स्लो ही रखे, ज़ब थेपले का ऊपर से रंग बदलने लगे तो थेपले को पलट दें और ऊपर की तरफ तेल लगा दें, इसी तरह दूसरी तरफ से भी पलट कर थेपले के ऊपर तेल लगाए और कलछी से दबा दबा कर थेपले को अच्छी तरह से सेक लें,

  5. 5

    ज़ब थेपला दोनों तरफ से अच्छी तरह सिक जाए तो प्लेट मे निकाल लें, सारे थेपले इसी तरह तैयार करके स्लो गैस पर सेक लें. धनिया थेपला तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahi SHarma
Mahi SHarma @cook_17424101
पर
Jaipur

कमैंट्स

Similar Recipes