शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामराइस
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1 कटोरी हरे मटर
  4. 4-5काजू बादाम
  5. 1 कटोरी घी
  6. आवश्यकता अनुसारमिठी नीम पत्ती
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. चुटकी हिंग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. {ऊपर से बघार लगाने के लिए}
  11. 1 टी स्पूनचना दाल
  12. 1 टी स्पूनउरद दाल
  13. 150 ग्रामदही
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. चुटकी लाल मिर्च पाउडर
  16. 2खड़ी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मैं चावल को धो के 15 मिनट रख ले.

  2. 2

    अब एक कुकर मै घी डाले I फीर जीरा, हींग, मीठी नीम पत्ती, मटर, हरी मिर्च डॉय फ्रूट्स डालें, अब धनिया पाउडर डालकर पकने दे.

  3. 3

    अब चावल एड करे मिक्स करे और जरूरत के हिसाब से पानी डालें और 2 सीटी आने देंगे.

  4. 4

    चावल रेडी है एक बर्तन में निकल ले.

  5. 5

    अब एक बघार पैन मै एक चम्मच घी डाले, और फीर चना दाल, उरद दाल, खाड़ी लाल मिर्च, नमक स्वादानुसार, और दही डालें मिक्स करें.

  6. 6

    फिर इस बघार को चावल मै डाल कर और मिक्स करें रेडी है मसाला दही भात.

  7. 7

    पापड़ और प्याज़ की लाल चटनी के साथ सर्व करें. 2 खड़ी लाल मिर्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

Similar Recipes