बंगाली मूंग दाल खिचड़ी (Bangali moong dal khichdi recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615

दुर्गा अष्टमी बंगाली मूंग दाल खिचड़ी
#goldenapron2
#वेस्ट बंगाल
#वीक6
#बुक

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी मूंग की धुली हुई दाल
  2. 1 कटोरी चावल भीगे हुए
  3. 1 कपगाजर कटी हुई
  4. 1 कपपरवल कटा हुआ
  5. 1 कपमटर
  6. 1आलू काटा हुआ
  7. 1 कप बैंगन कटा हुआ
  8. 2बड़े टमाटर बारीक कटे हुए
  9. 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  10. 1 बड़ा चम्मच देसी घी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मच चीनी
  15. 4-5लौंग
  16. 6-7काली मिर्च
  17. 2तेजपत्ता
  18. 2साबुत लाल मिर्च
  19. 1/2 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  20. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  21. 2-3साबुत हरी मिर्च
  22. 1/2 कप हुई देसी घी में मूंगफली
  23. 1 बड़ा चम्मच भुने हुए काजू
  24. 1 बड़ा चम्मच भुनी हुई किशमिश
  25. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  26. 7 कटोरी पानी
  27. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक भारी तले की कढ़ाई में तेल डालें जब सरसों का तेल गरम हो जाए उसमें धुली हुई मूंग की दाल डाले और उसे भूने जो अच्छे से रोस्ट हो जाए एक थोड़ा भारी तले के बर्तन में 7 कटोरी पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें भुनी हुई दाल पानी में डालकर धीमी गैस पर चढ़ा दें नमक हल्दी डालकर ढक दें

  2. 2

    अब जिस बर्तन में दाल बनी थी उसी में बचा हुआ तेल डालकर और एक चम्मच घी डालकर जीरा कड़ी पत्ता साबुत लाल मिर्च लॉन्ग इलायची दालचीनी डालकर 2 मिनट तक भूने अब इसमें कटे हुए आलू डाल कर दो से 3 मिनट बने फिर बाकी सब्जियां भी डाल कर अच्छे से मिक्स करें थोड़ी देर रोस्ट करें अब इसमें नमक हल्दी 1 पिंच हींग पाउडर डालकर अच्छे से बुने

  3. 3

    7 से 8 मिनट इसी तरह चलाएं अब इसमें कटे हुए टमाटर डालकर चलाएं 2 से 3 मिनट चलाने के बाद आधा चम्मच चीनी डाल दे अच्छे से मिक्स करें जब टमाटर भी अच्छे से मिक्स हो जाए अब इसमें भीगे हुए चावल डाल दे इसे तब तक चलाएं जब तक चावल नीचे चिपकने ना लग जाए

  4. 4

    अब चावल और सब्जी को दाल वाले बर्तन में डाल दे और अच्छे से मिक्स कर कर धीमी गैस पर पकाएं इस प्रक्रिया को करने में 10 से 15 मिनट लग जाएंगे जब दाल चावल दोनों अच्छे से गल जाएं गैस को बंद करें 5 से 7 मिनट इसी तरह ढक कर छोड़ दे मूंगफली काजू और किशमिश डालकर मिक्स कर दे 5 से 7 मिनट बाद गरमा गरम घी डालकर सर्व करें हरा धनिया भी डाल दें गरमा गरम देसी घी डालकर सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
पर

Similar Recipes