रसेदार सोयाबीन वडी़ (Rasedar soyabean vadi recipe in hindi)

Palak Makdiya
Palak Makdiya @cook_18853351
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी सोयाबीन बड़ी
  2. 1 छोटी कटोरी सोयाबीन का चूरा
  3. 1प्याज बारीक कटा
  4. 2लाल टमाटर बारीक कटा
  5. 1 आलू
  6. 1 चम्मचलसून + हरी मिर्च + अदरक की पेस्ट
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 छोटी चम्मचमैगी मसाला
  13. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा
  14. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन बड़ी और सोयाबीन के छुरे को पानी में भिगो कर रखें,

  2. 2

    अब एक कूकर में तेल गर्म करें, उसमें ग्रीन पेस्ट डालें और प्याज डालकर भूनें, हल्का पिंक होने पर उसमें टमाटर डालकर अच्छे से मिलाएं, और थोड़ा सा पानी डालकर ढक्कन लगाकर 2 सीटी आने दें,

  3. 3

    अब ब्लेंडर की मदद से इस प्याज टमाटर को पीस लें,

  4. 4

    अब इन में नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें,

  5. 5

    भिगो कर रखी सोयाबीन बड़ी और सोयाबीन के चुरे को अच्छे से धोकर डाल दें,

  6. 6

    अब आलू डालकर अच्छे से भूनें, अब इसमें सभी मसाले डालकर भूनें, जब तक कि आसपास से तेल ना निकले,

  7. 7

    अब सब्ज़ी में 1 ग्लास पानी डालकर ढक्कन लगा दें और 4 5 सीटी आने दें,

  8. 8

    अब एक सर्विंग बाउल में निकाल कर उसके ऊपर से हरे धनिए डालकर सजाएं,

  9. 9

    तैयार है आपकी रसेदार सोयाबीन बड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Palak Makdiya
Palak Makdiya @cook_18853351
पर

कमैंट्स

Similar Recipes