शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1गोभी -
  2. 2आलू - उबले हुए
  3. 4 चम्मचबेसन
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1- हरी मिर्च
  8. 1/2 इंचअदरक
  9. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  10. ग्रेवी:
  11. 2-3 बड़े चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचहींग
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 4- टमाटर
  17. 1/2 इंचअदरक
  18. 2- हरी मिर्च
  19. 3/4 चम्मचलाल मिर्च
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा बेसन
  22. स्वादानुसार नमक
  23. जरूरत के अनुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्ची गोभी तथा उबले हुए आलू को ग्रेट कर ले।

  2. 2

    सभी सामग्रियों को मिक्स कर ले ग्रेवी वाली छोड़ कर।अदरक भी ग्रेट करके डाले ।

  3. 3

    इन सबको मिलाकर डो तैयार कर ले।बेसन की जगह मैदा या कॉर्नफ्लोर भी डाल सकते है।

  4. 4

    हाथों पर तेल लगाकर छोटे गोले बना लेे ।

  5. 5

    अब कढ़ाही में तेल गरम कर लेे ।और कोफ्ते तल लें । गोल्डन ब्राउन होने तक।

  6. 6

    अब ग्रेवी बनाते हैं। एक पैन में तेल डालकर गरम करके जीरा, हल्दी, धनिया डाल दे।

  7. 7

    टमाटर,अदरक,हरी मिर्च पीसकर पेस्ट बना लें।लाल मिर्च,कसूरी मेथी,बेसन सब तेल में डाले ।

  8. 8

    ग्रेवी में दही,मलाई,काजू खसखस की ग्रेवी भी यूज कर सकते हैं।

  9. 9

    अच्छे से ग्रेवी को पकाएं । जब तक यह तेल ना छोड़ दे।नमक गरम मसाला डालकर पकाएं।

  10. 10

    अब किसी बाउल में या प्लेट में ग्रेवी निकाल ले । ऊपर से कोफ्ते रखे ।हरा धनिया डालकर सर्व करे।

  11. 11

    कोफ्ते पकाते समय नहीं डाले ये सोफ्ट होते हैं खुल जाएंगे।इसलिए ग्रेवी में ऊपर से डाले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

कमैंट्स

Similar Recipes