राजमा खड़ी मग मसाला दाल

Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1 छोटी कटोरी राजमा
  2. 1/2 कटोरी मग दाल
  3. 2प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1/2 इंचबारीक कटी हुई अदरक
  5. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  6. 1कटा हुआ टमाटर
  7. 1गाठ छिली हुई लहसुन
  8. 1खड़ी लाल मिर्च
  9. 1दाल चीनी
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 1छोटी इलायची
  12. 5 कालीमिर्च
  13. 4लौगं
  14. 1/2 चम्मचजीरा कूटा हुआ
  15. 2 चम्मचघी
  16. 1तेजपत्ता
  17. नमक स्वादानुसार
  18. 1/2 चम्मचपिसी हुई लाल मिर्च या काश्मीरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    राजमा, मग को रातभर के लिए भिगो दे | दोनों को साफ करके कूकर में डाले 2 ग्लास पानी डाले, 1 प्याज कटा, अदरक, 1 खड़ी लाल मिर्च डाल कर कूकर बन्द कर दे | मध्यम गैस पर 8 सीटों आने दे |

  2. 2

    गैस बन्द कर दे कूकर ठंडा होने पर गैस बन्द कर दे | कूकर में घी डाले गरम होने पर तेजपत्ता,कटी हुई हरी मिर्च लहसुन, डाले खड़ा मसाले डाले सभी कूटा हुआ भी 30सेकेंड बाद टमाटर डाले 1 मिनट तक भूने नमक स्वादानुसार डाल दे |

  3. 3

    फिर उसमें राजमा मग पका हुआ डाल दे | मिर्च भी स्वादानुसार डाल दे | 3 सीटी और लगाएं | गैस बन्द कर दे | 2 चम्मच क्रीम डाल कर सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes