दाल मखनी(Dal makhani recipe in Hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#GA4
#Week17
#Dal makhani

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 लोग
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 1 कटोरीराजमा
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 2तेजपत्ता
  8. 2लाल मिर्च
  9. आवश्यकतानुसार,लहसुन
  10. आवश्यकतानुसारअदरक
  11. आवश्यकतानुसार हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसारखड़ा गरम मसाला दालचीनी, लौंग, बड़ी इलायची,
  13. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता बारीक कटी हुई
  14. 1 कटोरीताजी मलाई
  15. घी आवश्यकतानुसार
  16. 1 कटोरीमखाना

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पूरी रात फुलाई हुई एक कटोरी राजमा, और एक कटोरी चने की दाल ले |

  2. 2

    कुकर में राजमा और चने की दाल डाल कर दो गिलास पानी और उसमें नमक, हल्दी, मिर्ची पाउडर, डालकर कुकर का ढक्कन लगाकर 6,7 सिटी लगाकर दाल को पका लें, दाल में से खुशबू आने लगे तब गैस बंद कर दे |

  3. 3

    सबसे पहले हम दाल मखनी के लिए अपने सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे हरी मिर्च,अदरक,लहसुन और धनिया पत्ता को बारीक बारीक काटकर हम तैयार कर लेंगे प्याज़ और टमाटर को भी हम बारीक बारीक चोप करके हम तैयार कर लेंगे |

  4. 4

    अब एक पैन में घी या तेल डालें, उसमें बारीक कटी हुईजीरा,लहसुन, अदरक,मिर्ची,खड़ा गरम मसाला, तेजपत्ता, और दो सूखी लाल मिर्च, ऐड करें फिर उसमें प्याज़ और टमाटर डालकर अच्छी तरह पकाएं जब तक कि मसाला हमारे तेल छोड़ दें |

  5. 5

    अब हमारी मसाला अच्छी तरह बन गई है और हम इसमें अब अपनी मलाई डालेंगे और इसको हल्का सा मिक्स करके इसमें पकी हुई दाल डालकर थोड़ी देर के लिए खोलने देंगे फिर उसमें मखाना ऐड करेंगे |

  6. 6

    अब इसमें मखाना अच्छी तरह से मिक्स करके, अब दाल एक बार फिर 5 मिनट के लिए छोड़ देंगे ढक कर, धनिया पत्ता डालकर गैस को ऑफ कर दे,हमारी दाल मखनी पक कर तैयार है इसे आप रोटी या चावल किसी चीज़ के साथ सर्व कर सकते हैं या खाने में बहुत ही हेल्दी फूड हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes