शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट।
  1. 1/2 कपउरद दाल(भिगोई हुई)
  2. 1प्याज़ कटा हुआ
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. कुछहरा धनिया पत्ती कटी हुई
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. 1/2 टी स्पूनअदरक का पेस्ट
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 5 कपतेल पकौड़ेतलने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले भिगोई हुई दाल को(5-6 घंटे भिगोई हुई) ब्लेंडर जार में डालकर दरदरा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।

  2. 2

    अब दाल के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और सभी सामग्री (ऊपर लिखी हुई) डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  3. 3

    इसी दौरान एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करने के लिए रखें, तेल मध्यम गर्म होने पर दाल मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथों से गर्म तेल में छोड़ते जाएं,जब पकौड़े ऊपर आने लगे तब सभी पकौड़ो को पलट लें, और पकौड़ो को सुनहरा होने तक तल लें।

  4. 4

    तले हुए पकौड़ो को एक पेपर नेपकिन पर निकाल कर रखते जाएं, गरमा गरम उरद दाल के पकौड़े हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

कमैंट्स

Similar Recipes