चना दाल चटका (Chana dal chatka recipe in hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विंग
  1. 1/2 कपचना दाल
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. सर्विंग के लिए--
  6. 1प्याज़ बारीक कटा
  7. 1टमाटर बारीक कटा
  8. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया पत्ती कटा हुआ
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1नींबू
  13. 1 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना दाल को धोकर 2 से 3 घंटो के लिए पर्याप्त पानी में भिगोकर रख दें।

  2. 2

    भिगोई हुई चना दाल को प्रेशर कुकर में पर्याप्त मात्रा में पानी, कटी हुई हरी मिर्च, नमक और हल्दी पाउडर के साथ 3 से 4 सीटी आने तक पका लें।

  3. 3

    पूरी तरह से कुकर में से भाप निकलने के बाद डाल को एक बाउल में निकाल लें।(दाल को मैश नही करना है)।

  4. 4

    अब दाल के ऊपर धनिया पाउडर और लाल मिर्च छिड़के, उसके ऊपर कटा हुआ प्याज़, टमाटर और हरा धनिया डालें ।

  5. 5

    अब एक तड़का पैन में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकाये, तुरंत ही तड़के को दाल के ऊपर फैला लें।

  6. 6

    आसान और तुरंत बनने वाली चना दाल बनकर तैयार है, ऊपर से निम्बू का रस डालकर मिला लें और रोटी/चपाती के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes