सामग्री

  1. 1 कपमैक्रोनी
  2. 1/2 कप गाजर
  3. 1/4 कपशिमला मिर्च
  4. 1/2 चम्मचओरेगेनो
  5. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 2 बडे चम्मच पास्ता सॉस
  7. 1/2 चम्मच सूखी लहसुन पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 बड़े चम्मचओलिव आयल
  10. 1 प्याज कटा हुआ बारीक
  11. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक बर्तन में 3 गिलास पानी ले उबाल आने पर थोड़ा नमक और,1चमच्च तेल डाल और मैक्रोनी को डाल दे सॉफ्ट होने तक लेकिन टूटे नही मैक्रोनी!जल्दी ही ठंडे पानी में। डाल दे!

  2. 2

    अब सारे मसाले तैयार कर ले!और जो सब्ज़िया डालनी है तैयार कर ले!

  3. 3

    अब एक पैन में आयल गरम करे!उसमे सूखा लहसुन डाले पयाजऔर जीरा 1/2चमच्च डाल कर भुने हल्का पिंक होने तक! अब सारी सब्जियां डाले और 2 मिंट भुने अब सारे सुकह मॉडल पड़ता सौस नमक सब डाल देऔर1 मिंट भुने !

  4. 4

    अब मैक्रोनी डाल कर हल्के से मिलाये और एक मिनट और भुने ताकि सब मसाले आपस मे मिल जायेऔर मैक्रोनी में कोट हो जाये!

  5. 5

    अब तैयार है मैक्रोनी पास्ता एक बऊल में गरम गर्म परोसे और आनंद ले!

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes