लौकी चना दाल और चावल (Lauki Chana Dal aur Chawal Recipe in Hindi

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#home #mealtime #week3
लौकी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं ,इससे त्वचा ग्लो करती हैं और बहुत सारे पोषक तत्व प्रदान करती हैं.इसी तरह चना हमारे इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाता हैं , केलस्ट्राल को कम करता हैं, पाचन शक्ति को दुरूस्त करता हैं .लौकी चना दाल हेल्दी के साथ - साथ स्वादिष्ट भी होती हैं.

लौकी चना दाल और चावल (Lauki Chana Dal aur Chawal Recipe in Hindi

#home #mealtime #week3
लौकी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं ,इससे त्वचा ग्लो करती हैं और बहुत सारे पोषक तत्व प्रदान करती हैं.इसी तरह चना हमारे इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाता हैं , केलस्ट्राल को कम करता हैं, पाचन शक्ति को दुरूस्त करता हैं .लौकी चना दाल हेल्दी के साथ - साथ स्वादिष्ट भी होती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 20-25 मिनट
3 सर्विंग्स
  1. 1बड़ा कप चना दाल
  2. 1बड़ी कटोरी लौकी कटी हुई
  3. 1बड़ी इलायची साबुत
  4. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  5. 1लौंग
  6. 1प्याज लम्बा - लम्बा कटा हुआ
  7. 1टमाटर बारीक कटा
  8. अदरक बारीक कटा
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1/3 चम्मचहल्दी
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 1पिंच हींग
  13. 1/2 टी स्पूनसाम्भर मसाला
  14. देशी घी
  15. नमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

लगभग 20-25 मिनट
  1. 1

    चने की दाल को धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए.

  2. 2

    लौकी, प्याज,टमाटर, अदरक को काट लीजिए.

  3. 3

    दाल में लौकी,हल्दी,साबुत बड़ी इलायची, लौंग,दालचीनी, नमक डालकर 4 सीटी लगा लीजिए और दूसरी तरफ चावल पका लीजिए.

  4. 4

    छौंक लगाने वाले बर्तन में घी गर्म कर हींग,जीरा,हरी मिर्च का तड़का दीजिए फिर प्याज को पारदर्शी होने तक पका लीजिए.अब टमाटर डालकर नर्म होने दें.साम्भर मसाला डालें और भूनें फिर दाल में मिला दीजिए.

  5. 5

    लौकी की चने दाल तैयार हैं इसको चावल,सलाद के साथ गर्मागर्म सर्व कीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes