लोकी के कोफ्ते (Lauki kofta recipe in Hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आफ किलो ग्राम लोकी
  2. 200 ग्रामबेसन
  3. 4टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया पत्ती
  6. 2 चम्मचदही
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  14. 1 कपतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लोकी को धोकर छीलकर कद्दूकस कर लें। हाथो से दबाकर लोकी का पानी निकाल लें। फिर सारे मसाले हरा धनिया पत्ती कटी हुई हरी मिर्च और बेसन डालकर लोकी के कस मैं अच्छे से मिलाएं।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गरम करें। और लोकी के कोफ्ते गर्म तेल मैं छोड़े।ओर सुनहरा तलकर प्लेट मैं निकाले।

  3. 3

    टमाटरों को धोकर काटकर जार मैं डालकर मिक्सी से पीस लें।

  4. 4

    अब कड़ाही में 2 चम्मच तेल गरम करें और हींग जीरा डालें फिर टमाटर की प्यूरी ओर सारे मसाले डालकर भुने। फ्ही डालकर मसाले को भूने जब तक तेल किनारों पर आ जाये तब तक भूने।

  5. 5

    अब 4 कप पानी मसाले मेंडालें और जब तरी मैं उबाल आने लगे तब तले हुए कोफ्ते तरी मैं डालकर 5 -6 मिंनट तक पकाएं।गरम् मसाला डालकर 2 मिनट ओर पकाएं।

  6. 6

    सर्व करें गरमा गरम लोकी के कोफ्ते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

Similar Recipes