वेज चिकन बिरयानी (Veg chicken biryani recipe in hindi)

Dr. Meenakshi Haryani
Dr. Meenakshi Haryani @Dmhfoods1090
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8पीस सोया चाप
  2. 1 कटोरीबासमती चावल
  3. 5 टेबल स्पूनतेल
  4. 2बड़े प्याज लंबे कटे हुए
  5. 1/2प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1/2प्याज गोल रिंग्स में कटा हुआ1 हरी मिर्च
  7. 2मीडियम साइज टमाटर
  8. 1छोटी शिमला मिर्च लंबी कटी हुई
  9. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1तेज पत्ता
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 2 टेबलस्पूनदही
  13. 1/8 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  15. 1 टी स्पूनसोया चाप मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/8 टी स्पूनकाली मिर्च
  19. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को काट लीजिए और हल्के गर्म पानी में सोया चाप को 15 मिनट तक भीगा कर रखें अब उसका सारा पानी निचोड़ कर अच्छे से रख लीजिए अब एक बर्तन में सोया चाप पर सोया चाप मसाला डालें और थोड़ा तेल डालें अब अच्छे से मिक्स करके उसमे दही डालकर 15-20मिनट तक मैरीनेट होने दीजिए।

  2. 2

    एक कड़ाई में थोड़ा तेल डालें और तेज पत्ता जीरा और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें अब तेज आंच पर सोया चाप को 3-4 मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    सोया चाप को निकाल लें और उसी कड़ाई में थोड़ा तेल और डालें और प्याज को सुनहरा करें अब उसमें शिमला मिर्च डालकर भूनें जब तक सब्जियां भुने दूसरी तरफ उबलते हुए पानी में 8-10 मिनट तक चावल पकाएं।

  4. 4

    अब शिमला मिर्च के बाद टमाटर और हरी मिर्च डालें और नमक,मिर्च,हल्दी,गरम मसाला डालें और पकाएं अब सोया चाप डालकर ढक कर 4-5 मिनट तक पकाएं (धीमी आंच पर)।

  5. 5

    चावल उबलने पर उसका सारा पानी निकाल दें अब एक कड़ाई में चावल की परत बिछाएं और फिर उसपे हल्दी और दही वाला मिक्स डालें थोड़ा फिर चाप की सब्जी फैलाए अब फिर से चावल की परत पर दही और हल्दी का मिक्स डालकर ढक कर धीमी आंच पर 7-8 मिनट के लिए पकाएं।

  6. 6

    अब टमाटर और प्याज की रिंग, हरे धनिया और गरम मसाले से गार्निश करें ।गरमागरम वेज चिकन बिरयानी दही के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr. Meenakshi Haryani
Dr. Meenakshi Haryani @Dmhfoods1090
पर

Similar Recipes