छोले भटूरे (Chole Bhature Recipe in Hindi)

Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
शेयर कीजिए

सामग्री

छोले भटूरे बनाने के लिए 3 से 4 घंटे लगते हैं
5 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 4 चम्मचदही
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 250 ग्रामछोले
  5. 2तेज पत्ता
  6. 2इलाइची बड़ी
  7. 500 ग्रामरिफाइन तेल
  8. 2प्याज़
  9. 3टमाटर
  10. अंदाज़ से लहसुन
  11. अदरक
  12. 2 चम्मचपीसी लाल मिर्ची
  13. 1/2 चम्मच हल्दी
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  15. 2 चम्मचछोला मसाला
  16. 2 चम्मचपीसी धनिया
  17. कटी हुई हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

छोले भटूरे बनाने के लिए 3 से 4 घंटे लगते हैं
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में थोड़ी-सी चीनी, नमक बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर दे और फिर उसे अच्छे से गूंद ले और उसे 5 से 6 घंटे के लिए मैगनेट होने के लिए छोड़ दें

  2. 2

    छोले को 5 से 6 घंटे तक भिगो दें फिर कुकर में एक बड़ी इलायची तेजपत्ता और छोले डालकर उसमें प्रेशर कुकर में सिटी लगा दे

  3. 3

    फिर कढ़ाई में तीन मीडियम साइज के चम्मच से तेल डालें फिर उसने प्याज लहसुन अदरक और टमाटर का जो पेस्ट बनाया है उसमें डाल दें और उसे पकाते रहे तब तक तेल आपके मसाले के ऊपर ना आने लगे

  4. 4

    फिर उसमें पिसी लाल मिर्च पिसी हल्दी पिसी धनिया और छोले मसाले नमक गरम मसाला आदि डालकर मिक्स कर दे और उसको अच्छे से भून चलें फिर उसमें जो आपने छोले उबाले थे उसको डाले और उसको भी 10 मिनट तक मसालों के साथ भुने फिर फिर उसमें पानी डाल दे अगर आपको पतली ग्रेवी चाहिए तो उसके अनुसार आप पानी डाल सकते हैं और अगर गाड़ी ग्रेवी चाहिए तो उसके अनुसार पानी डाल सकते हैं

  5. 5

    और जब पानी में उबाल आने लगे तो बंद कर दें और कटी हुई हरी धनिया से उसको गार्निश करें

  6. 6

    4 बड़े चम्मच तेल कढ़ाई में डालें और और जो मैदे को गुन्दा था उसकी छोटी-छोटी बॉल्स बना ले और रिफाइंड की मदद से उसको गोला आकार में बेल लें और तेल में डाल दें

  7. 7

    एक प्लेट में भटूरे और छोले को धनिया से गार्निश करें और आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
पर

Similar Recipes