चिकन टिक्का बिरयानी (Chicken tikka biryani recipe in hindi)

Mahi
Mahi @cook_21736566

चिकन टिक्का बिरयानी (Chicken tikka biryani recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पांच व्यक्तियों के लिए
  1. 1 किलोचिकन छोटे क्यूब्स में
  2. 200 ग्रामदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 स्पूनपेपर पाउडर (कालीमिर्च)
  6. 2 चाय चम्मच चाट मसाला
  7. 1 चाय चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  9. 3 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 5 चम्मचप्याज का पेस्ट
  11. 2नींबू का रस
  12. 2पके टमाटर
  13. 3-4हरि मिर्च
  14. 2 चम्मचबिरयानी मसाला
  15. 1 कपतेल / घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबको अच्छी तरह मिक्स कर के 4 hrs के लिए मे रखदे

  2. 2

       2 स्टेप बासमती चावल 700 ग्राम वॉश कर के उसमे साबुत गर्म मसाला तेजपत्ता नमक स्वाद अनुसार और कुकिंग ऑयल 2 चम्मच डाल्कर 1/3 बॉईल करले

  3. 3

    चिकेन को कड़ाही मे डाल कर r मीडियम आंच पर पकाले
    जब पानी ड्रेन होजायेगा गोल्डन ब्राउन होजाए और अच्छी खुशबु आने लगे तब गैस बंद करदे

  4. 4

    अंतिम चरण
    एक भारी ताली वाली पतीले घी गर्म करे और 1 प्याज़ बारीक़ काटकर लाइट ग्लोडन करके साइड रखदे
    उसमे स्याह जीरा डाल कर हल्का ब्राउन गोल्डन करे और उसमे राइस डाले फिर उसपे
    चिकन टिक्का बिछाए फिर कटा टमाटर धनिया पत्ता पत्ता या पुदीना पत्ता गोल्डन प्याज़ फ्राई हरी मिर्च डालदो फिर उसपे राइस थोरा थोरा घी दलती जाए... 15 मिनट लो फ्लेम पर दम करे चकिन टिक्का बिरयानी तयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahi
Mahi @cook_21736566
पर

कमैंट्स

Similar Recipes