सामग्री

  1. 1 चम्मचमेथी पाउडर
  2. 2 चम्मचदरदरा सौफ
  3. 2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  4. 2 किलोकच्चा आम
  5. 250 ग्राम अचार मसाला
  6. 2 चम्मचनमक
  7. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 किलोसरसों तेल
  9. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को काट ले।नमक हल्दी मिलाकर रखे2-3 घण्टे रखें।

  2. 2

    तेल गरम कर मसाला उसमे डाले ।मसाला को आम के टुकड़े में मिक्स करें।सौफ चीनी मेथी पावडर सब डालकर एक दिन के लिये रखे

  3. 3

    दूसरे दिन तेल डालें।।

  4. 4

    तेल ऊपर तक रहना चाहिए । काच की बरनी में डाल कर रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Seema Tiwari
Seema Tiwari @cook_22561275
पर

Similar Recipes