छैना रसगुल्ला

Anu Tiwary
Anu Tiwary @cook_22367815
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोदूध
  2. 2 कपसुगर
  3. 4 कपपानी
  4. 1बड़े चमच नींबू का रस
  5. 1 टुकड़ासूती कपड़ा/ छलनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबालने रख दें
    एक बरतन लें उसपर छलनी रखें और सूती कपड़े को बिछा दें.... दूध उबल जाए तब गैस बन्द कर दें और हिलाते हुए नीम्बू का रस धीरे धीरे डालें....

  2. 2

    इस तरह छेना बन जायेगा अब छान लें और दो से तीन बार धो लें जिससे नीम्बू की खटास निकल जाये..... अब छेने से सारा पानी दबाकर पानी निकाल दें और एक परत में निकाल लें और हाथो से खूब अच्छे से 5 से 6मिनट तक मसले

  3. 3

    : अब छोटे छोटे गोले बना लें अब एक कुकर में पानी उबलने रखें
    उबलते पानी में शक्कर डालें और शक्कर घुलने पर तेज़ आंच पर इसमें एक एक कर गोले डालें और कूकर को बन्द कर दें

  4. 4

    तेज आँच पर एक सीटी लें और फिर सिम गैस पर 7 से 8 मिनट तक रखें और फिर गैस बन्द कर दें और कूकर की भाप निकाल कर कूकर खोले

  5. 5

    गोले फूलकर दुगुने हो जाते हैं रसगुल्ले तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anu Tiwary
Anu Tiwary @cook_22367815
पर
Delhi
i love cooking 😃😃
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes