शेयर कीजिए

सामग्री

  1. करेला 500 ग्रा
  2. उबले छोले 100 ग्रा
  3. 1कच्चा आम
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचमिर्च
  7. हरी मिर्च 3 - 4 लंबी कटी हुई
  8. 1-1/2 चम्मचखटाई
  9. 1 छोटी चम्मचजीरा
  10. 1 छोटी चम्मचहींग
  11. सौंफ 2 चम्मच पिसी हुई
  12. 2 चम्मचधनिया दरदरा पिसा हुआ
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचचीनी
  16. 2 बड़े चम्मचअचार का मसाला
  17. 2 बड़े चम्मचसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले करेले को अच्छे से साफ करके गोल काट लेे और नमक हल्दी डालकर थोड़ा सा पानी डालकर उबाल ले।

  2. 2

    छोले भी उबले हुए होने चाहिए। अब मसाले की सामग्री तैयार करते है।उसके लिए कच्ची केरी या अमिया को छील कर कस लें।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल से सारी झल निकल जाए तब उसमे एक दो टुकड़े करेले के तल लें।

  4. 4

    अब तेल में हींग, जीरा, मिर्च, खटाई, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर और दरदरा धनिया दोनों, गरम मसाला सब कुछ डालकर अच्छे से भूने। इसमें २ चम्मच पानी डाल दे और कुछ देर ढक दे।

  5. 5

    और करेला डालकर कसा हुए आम डाल कर भूने । जब थोड़ा सा भून जाए तब चीनी डालकर खूब लाल करके भूने। आंच कम ही रखे । हरी मिर्च मिला दे।

  6. 6

    जब करेला खूब भुन जाए तो छोले भी मिला दे और कुछ देर ढक कर पकाएं ।अच्छे से मिक्स करे । रोटी, पराठे के साथ सर्व करें। इस करेले को आप कुछ दिन रख कर भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

Similar Recipes