पनीर बाटी (Paneer baati recipe in Hindi)

Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
Kanpur

पनीर बाटी (Paneer baati recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामआटा
  3. 100 ग्रामबेसन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचअजवायन
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 50 ग्रामघी
  8. 1उबला आलू
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचअदरक
  11. 1प्याज
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दोनों आटे मिलाकर उसमे बेकिंग सोडा अजवायन, नमक और घी डाल कर मिला लें, अं गुनगुने पानी से आटा लगा लें। ढक कर रख दें

  2. 2

    अब एक पैन में तेल डालकर उसमे बारीक कटा हुआ प्याज अदरक और हरी मिर्च काटकर डालें, प्याज हल्का गुलाबी होने पर उसमे ग्रेट/कद्दूकस किया हुआ आलू डाल दें अब इन सबको 5 मिनट भून ले अब इसमें कद्दूकस किया हुए पनीर भी मिला लें थोड़ी देर भून लेने के बाद इसमें नमक और बाकी सभी मसाले मसाले भी मिला ले व गैस बंद कर दें । भरावन को ठंडा होने दें।

  3. 3

    अब आटे को दोबारा से थोड़ा सा घी हाथ में लगा कर मल लें, आटे की बराबर लोइयां बनाए व हर लोई में पहले तैयार किया हुआ के मसाला/ स्टफिंग भरे। पैन में थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर ले व गैस पर गरम होने के लिए चढ़ा ले, तैयार लोइयां को पैन में रखें व पैन का ढक्कन लगा दें। लोइयों को पलट कर हर तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं, गैस की आंच धीमी रखें ताकि लोइयां अंदर तक पक जाए, 8-10 मिनट तक पकाएं, स्वादिष्ट पनीर बाटी तैयार है, घी में डुबोकर परोसें। पनीर बाटी को खट्टी मीठी चटनी के साथ भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
पर
Kanpur

कमैंट्स

Similar Recipes