सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. दाल के लिए;
  2. 1 कप अरहर की दाल
  3. 2 कप पानी
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  6. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  7. तड़के के लिए ;
  8. 2 छोटे चम्मच तेल
  9. 1 छोटा चम्मच राई
  10. 10-12करी पत्ते
  11. 1मध्यम प्याज़
  12. 1/2 कप इमली का पानी
  13. आलू की भुजिया के लिए ;
  14. 4बड़े आलू
  15. 2 बड़े चम्मच तेल
  16. स्वादानुसार नमक
  17. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  18. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  19. 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  20. चावल के लिए;
  21. 1.5 कप चावल
  22. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    प्रेशर कुकर मे दाल को धो कर पानी मिला कर नमक, हल्दी और लाल मिर्च मिला के चढ़ा दें और 5 से 6 सीटी आने तक उबाल लें |

  2. 2

    एक पैन मे तेल गरम करें | राई को तड़कने दें | इसमे बारीक़ कटा प्याज़ और करी पत्ता मिलाये और अच्छे से भून लें | इसमे उबली हुई दाल मिलाये, इमली का पानी मिलाये और चलाते रहे | दाल बन कर तैयार हैं |

  3. 3

    आलू भुजिया के लिए आलू को छोटे छोटे टुकड़ो मे काट के साथ के साथ पानी मे डुबोते जाये | छन्नी की मदद से सारा पानी निकाल दें | एक लोहे की कढ़ाई मे तेल गरम करें और आलू मिला दें | इसमे नमक, लाल मिर्च, हल्दी और अमचूर पाउडर मिलाये और ढक कर पकाये | बीच बीच मे चलाते रहे | आलू को कुरकुरा होने तक पकाये | आलू भी तैयार हैं |

  4. 4

    चावल बनाने के लिए चावल को अच्छे से धो कर 2 घंटे के लिए भिगो के रख दें | एक पतीले मे पानी उबलने के लिए रखे और नमक मिलाये | उबाल आने पर भीगे चावल मिलाये और पकने दें | चावल पकने के बाद पानी के ऊपर आ जायेगे गैस को धीमी करें और 2 मिनट पकाये फिर चावल का पानी निकाल दें | चावल को 5 मिनट के लिए ढक के रखे | चावल एक दम खिले खिले बनेगे |

  5. 5

    तो दोस्तों तैयार हैं हमारी दाल चावल और आलू की भुजिआ, आप भी बनाये और अपने परिवार को खिलाये और आनंद लें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes