हैदराबादी खट्टी दाल और चावल (Hyderabadi khatti dal aur chawal recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#sh
#com

तुअर दाल से बनी स्वादिष्ट हैदराबादी खट्टी दाल
इसको पारंपरिक तरीके से बनाने के लिए हांडी का उपयोग होता था पर अब आधुनिकरण के चलते समय और सामान उपलब्ध नहीं होने से इसे कुकर में ही बना लिया जाता हैं

हैदराबादी खट्टी दाल और चावल (Hyderabadi khatti dal aur chawal recipe in hindi)

#sh
#com

तुअर दाल से बनी स्वादिष्ट हैदराबादी खट्टी दाल
इसको पारंपरिक तरीके से बनाने के लिए हांडी का उपयोग होता था पर अब आधुनिकरण के चलते समय और सामान उपलब्ध नहीं होने से इसे कुकर में ही बना लिया जाता हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामतुअर दाल
  2. 1बड़ी प्याज़ कटी हुई
  3. 2बड़े आकार के टमाटर कटे हुए
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 5-6करी पत्ता
  6. 1 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  11. 30 ग्रामइमली पानी मे भिगोकर रखें
  12. 1 छोटा चम्मचघी
  13. तड़के के लिए सामग्री :-
  14. 1 बड़ा चम्मचघी
  15. 1 छोटा चम्मचजीरा
  16. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 2-3साबुत लाल मिर्च
  18. 1 छोटा चम्मचलहसुन बारीक़ कटा हुआ
  19. 1 छोटा चम्मचअदरक बारीक़ कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    तुअर दाल को बनाने से 20 -30 मिनट पहले भिगोकर रखें

  2. 2

    अब दाल को धोकर कुकर में डाले साथ में 2 बड़े गिलास पानी डालें
    अब इसमें प्याज़,टमाटर,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,करी पत्ता,नमक,हींग,अदरक लहसुन का पेस्ट,हरी धनिया भी डाले और ढ़क्कन लगाकर 2 सीटी आने के बाद धीमी आंच पर 5 मिनट रखें

  3. 3

    कुकर के ठंडा होने पर दाल को चम्मच से अच्छी तरह मिलाकर चिकनी करें
    अब इसमें भिगोई हुई इमली के पानी को डाले और साथ में 1 गिलास पानी को डालकर तेज आंच पर 5 -7 मिनट के लिए उबालें

  4. 4

    अब तड़के के लिए पैन में घी गरम करें जीरा चटकाए साथ में  लाल मिर्च,लहसुन व अदरक डालकर गुलाबी करें और इसे दाल में डाले और दाल को आंच से उतार लें
    तैयार स्वादिष्ट हैदराबादी खट्टी दाल को गरमागरम चावल,रोटी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes