लौकी के पकोड़े (Lauki ke pakode recipe in hindi)

Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary @cook_22010116

लौकी के पकोड़े (Lauki ke pakode recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बडा लौकी
  2. 1पयाज बारीक कटी हुई
  3. 3-4हरी मिचे
  4. 1/2 चम्मच अजवाइन
  5. 1 चम्मचभूना हुआ जीरा
  6. 1/2 चम्मचलाल पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चुटकीहीग
  9. आवश्यकता अनुसारतेल
  10. 1/2 चम्मच आमचूर पाउडर
  11. 1 कपबेसन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लौकी को अच्छे से धो ले और फिर उसको कदुकस कर ले ।

  2. 2

    अब लौकी को अच्छे से हाथ से निचोड ले,फिर उसमे बेसन डाले,पयाज और हरी मिचे डाले अजवाइन डाले और अच्छे से मिलाये,अब आप सारे मसाले डाले और मिलाएं।

  3. 3

    अब एक कढाई ले उसमें तेल डाले,तेल गरम होने पर उसमें लौकी के पकौड़े बनाकर डाले,आप पकोड़े कोई सेप के बना सकते है। मै यहां गोल पकोड़े बना रही हू।

  4. 4

    जब पकौड़े गोलडन बा्उन कलर के हो जाये तो उनको निकाल ले एक एक करके सारे पकोड़े ऐसे ही बनाए ।तैयार है आप के गरम गरम पकोड़े,आप इनको किसी भी सोस के साथ खाये आप चाहे तो इनको चाय के साथ भी खा सकते इसके साथ भी ये पकोडे बहुत अच्छे लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary @cook_22010116
पर

कमैंट्स

Similar Recipes