मिल्क केक (कलाकंद)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

ये पूरी दूध से बनी है ये एक पारंपरिक मिठाई है।

मिल्क केक (कलाकंद)

ये पूरी दूध से बनी है ये एक पारंपरिक मिठाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-60मिनिट
7-8व्यक्ति
  1. 2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 100 ग्राममिल्क पाउडर
  3. 100-150 ग्रामशुगर
  4. 100 ग्रामशुद्धघी
  5. 1-2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  6. बादाम या पिस्ता कटे हुए

कुकिंग निर्देश

50-60मिनिट
  1. 1

    एक भारी तले bali कढ़ाई ले उसमें दूध को डालकर एक उबाल आने तक उबाले तेज आँच पर।

  2. 2

    उबाल आने पर उसमें घी, शुगर, दूध पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाये।मिक्सचर को10 मिनिट chalane के बाद उसमे थोड़ा थोड़ा नींबू का रसडाले।

  3. 3

    दूध मे धीरे धीरे दाने जैसे आने लगेंगे।उसको चलाते रहे तेज आँच पर और कढ़ाई के साइड से मलाई भी निकालते हुए चलाते रहे।

  4. 4

    धीरे धीरे वह गाढ़ा हो जाएगा कढ़ाई छोड़ने लगेगा।तब एक गहरे बर्तन मे घी लगा कर या एलुमिनियम फॉइल लगाकर जल्दी से उसे एक सा कर किसी मोटे कपड़े मैं लपेटकर6-7 घंटे के लिए रख दें।जैसे टॉवल।इवांस

  5. 5

    ऐसा करने से मिल्क केक का रंग बहुत अच्छा आता है।फिर उसे सजा कर अपने पसंद के आकार में कट करले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes