कुल्फी

Nikita dakaliya
Nikita dakaliya @cook_20032375
Rajnandgaon

कुल्फी गर्मी के दिनों में सबसे पसंदीदा रेसिपी है। ठंडी ठंडी कुल्फी खाने का गर्मी में कुछ ओर ही मज़ा है।मैंने यह रेसिपी मैंने मेरे बेबी के डिमांड पर बनाई है #goldenapron3 #week17 #kulfi

कुल्फी

कुल्फी गर्मी के दिनों में सबसे पसंदीदा रेसिपी है। ठंडी ठंडी कुल्फी खाने का गर्मी में कुछ ओर ही मज़ा है।मैंने यह रेसिपी मैंने मेरे बेबी के डिमांड पर बनाई है #goldenapron3 #week17 #kulfi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 1/2 कपशक्कर
  3. 1पैकेट दूध पाउडर
  4. पिस्ता बादाम कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को पैन में गरम करने चढ़ा देंगे। ओर दूध को चढ़ने से पहले थोड़ा सा एक कटोरी ठंडा दूध अलग कर लेंगे।

  2. 2

    अब 1 कटोरी ठंडे दूध में 1पैकेट दूध पाउडर डालकर अच्छी तरह से घोल लेंगे।

  3. 3

    दूध पाउडर घोलते समय ये ध्यान में रखे कि एक भी गठन न आए।अच्छी तरह घुल जाए।

  4. 4

    अब घुले हुए दूध पाउडर को गर्म किये दूध में डालकर हिलाएंगे। दूध को आधा होते तक राड़ाएंगे। अब इसमें शक्कर डालेंगेओर हिलाएंगे।

  5. 5

    अब जब दूध उबल कर आधा हो जाएगा तब गैस बंद कर देंगे।ओर दूध को ठंडा होने के लिए रख देंगे। तब तक हम पिस्ता ओर बादाम की कतरन तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    अब जब दूध ठंडा हो जाए तो कुल्फी मोड में डाल देंगे और ऊपर से डॉयफ्रूइट की कतरन डाल देंगे।अब फ्रिज में 8 से 10 घंटे के लिए जमने के लिए रख देंगे। फिर तैयार है हमारी ठंडी ठंडी मलाई कुल्फी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nikita dakaliya
Nikita dakaliya @cook_20032375
पर
Rajnandgaon
I love cooking...cooking is my passion....😋
और पढ़ें

Similar Recipes