कटोरी चाट (Katori Chaat recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2 चमचमोयन के लिए तेल
  4. 5उबले आलू
  5. 2 चमचकोर्न फ्लोर
  6. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 चमचअमचुर पाउडर
  9. 1/2 कपहरा धनिया बारिक कटा हुआ
  10. 1 कपदही फेटी हुई
  11. 2 चमचहरी चटनी
  12. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  13. आवश्यकतानुसारसेव
  14. 1 चमचभुना पिसा जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में नमक ओर तेल डालकर आटा लगा लेंगे। कुछ देर रखेंगे।

  2. 2

    आलू को मेश कर लेंगे उसमे कोर्न फ्लोर ओर बाकी की सामग्री डालकर मिला लेंगे

  3. 3

    इनकी टिक्किया बनाकर कम तेल में तवे पर ही तलेंगे।

  4. 4

    अभी मैदे के आटे की लोई लेकर इसको बेलेंगे एक कटोरी में इसको चिपका कर गरम तेल में कटोरी ही डाल देंगे। कुछ देर में कटोरी से मैदा की कटोरी बाहर आ जाएगी इसको अच्छे से तल कर बाहर निकालेंगे।

  5. 5

    सारी इसी तरह तैयार करेंगे। अभी इन कटोरियो में पहले नीचे टिक्कीया रखकर उपर से दही मथी हुई,चटनी,प्याज,टमाटर, चाट मसाला,भुना पिसा जीरा ओर आखिर में सेव सारी कटोरियो में डालकर परोसेंगे। 😋 धन्यवाद 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes