सामग्री

2 घंटे
4 सर्विंग
  1. 1 कपआटा
  2. 1 कपऑटस का आटा
  3. 1कपमैदा
  4. 1चम्मच, चीनी,
  5. 1/2चम्मच नमक,
  6. 2चम्मच मिल्क पाउडर,
  7. 3/4चम्मच ड्राई यीस्ट ,
  8. 2चम्मच ऑलिव ऑयल,
  9. 6 चम्मच मक्खन
  10. आवश्यकतानुसार,हरा और केसरिया फूड कलर
  11. 1कप दूध

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    एक बाउल में मैदान,चीनी,नमक,मिल्क पाउडर,यीसट, डाल कर अच्छी तरह से मिला लेगे और दूध के साथ नरम आटा गूँथ लेंगे

  2. 2

    10मिनट तक मसाला लेंगे और बीच बीच में मक्खन डाले ताकी आटा हाथ में चिपके नहीं

  3. 3

    तेल लगे बर्तन में 1धंटे के लिए ढककर रख देंगे

  4. 4

    ऐसे ही हम दोनों रंग के आटे को गूँथ लेंगे

  5. 5

    एक आटा और दुसरा ऑटस आटे का

  6. 6

    एक धंटे बाद आटा डबल हो जायेगा और फिर से मसाला कर एक बाॅल बनायेंगे

  7. 7

    दोनों आटे से इसीतरह बाॅल बनायेंगे और बेल लेंगे

  8. 8

    नीचे हरे रंग की रोटी बेलकर उसमें दूध लगाये फिर सफेद रंग की रोटी बेलकर उसमें दूध लगाये और अंत मे केसरिया रोटी बेलकर लगा देंगे

  9. 9

    तीनों को रोल कर लेंगे और तेल लगे टीन में डाल देंगे और 20मिनट तक फिर से कपड़े से ढककर रख देंगे

  10. 10

    ओवन 180-पर प्रीहिट करेंगे और 20 मिनट तक बेक करेंगे

  11. 11

    मोलड से निकाल कर मनपसंद आकार में काटे और चाय के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897
पर

Similar Recipes