आटे के बर्गर (Aate ke burger recipe in hindi)

Mayank Negi
Mayank Negi @cook_20103947
Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 300 ग्रामआटा
  2. 150 ग्राममैदा
  3. 1 चमचखमीर पाउडर
  4. 1/2 चमचचीनी
  5. 4 टेबल स्पून गुनगुना दूध
  6. 1 चमचदूध पाउडर
  7. 1 चमचबेकिंग पाउडर
  8. 10 ग्रामघी
  9. 10 ग्राममक्खन
  10. आवश्यकता अनुसारब्रश के लिए दूध

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी में खमीर पाउडर,चीनी और गुनगुना दूध डाल कर खमीर को एक्टिवेट होने के लिए 5 मिनट तक साइड रख दे।एक परात में आटा, मैदा, बेकिंग पाउडर, मिल्क पाउडर डाले। तैयार खमीर को मिलाए और अच्छे से एक मुलायम आटा गुंद ले।

  2. 2

    आटा गूंदने के बाद उसको लगातार दूध के साथ खींचते रहे। और तब तक खींचे जब तक वह हल्का ना हो जाए। उसके बाद उसमे घी मिलाए ।

  3. 3

    उसके बाद उसको 2 घंटे के लिए साइड रख दे। उसके बाद उसमे सामान्य तापमान का मक्खन डाले और अच्छे से मिला दे।

  4. 4

    गुंदे हुए आटे को साइड रख दे।जब साइज में आटा डबल और हल्का हो जाए, तब उसके बराबर आकार के गोले काटे और एक तेल लगी हुई बेकिंग डिश में 10 मिनट के लिए साइड रख दे उसमे ऊपर से दूध का हल्का ब्रश लगाए। और प्री हीट ओवन में 180 डिग्री तापमान पर 20 से 25 मिनट के लिए बेक कर दे। बाहर निकाल कर ठंडा करें और आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mayank Negi
Mayank Negi @cook_20103947
पर
Delhi
I am passionate about food and cooking......join me my food journey 😍😋🤟❤️
और पढ़ें

Similar Recipes