आम का अचार (Aam ka achar recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#goldenapron3
#week10
#pickle
झटपट तैयार होने वाला आम का अचार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पंद्रह मिनट
  1. 3कच्ची केरी
  2. 1 कपसरसो का तेल
  3. 2 टेबल स्पूनमेथी दाना
  4. 2 टेबलस्पूनसौंफ
  5. 4-5लौंग
  6. 1 टेबलस्पूनकलौंजी
  7. 1/2 टेबलस्पूनहींग
  8. 1/2 टेबलस्पूनराई
  9. स्वादानुसारहल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारअमचूर पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

पंद्रह मिनट
  1. 1

    इंस्टैंट आम का अचार बनाने के लिए सबसे पहले कच्ची केरी को धो कर और अच्छे से सुखाकर अपने अनुसार काट ले। अब एक पैन में मेथी दना, सौंफ और लौंग को डालकर लो फ्लेम पर चलाते हुए ब्राउन होने तक भून लें।

  2. 2

    अब इसे मिक्सी में दरदरा पीस ले। अब एक कढ़ाई में तेल डाले और तेल को अच्छे से तेजगर्म करके फिर हल्का सा ठंडा कर ले। अब तेल में सबसे पहले हींग और उसके बाद कलौंजी डालकर भून लें।

  3. 3

    अब उसमे केरी और नमक डालकर जब तक हिलाते हुए भूनें जब तक केरी हल्की सी गल ना जाए। अब उसमे एक एक करके सभी सूखे मसाले डाल दे। और आखिरी में को मसाला हमने पीस कर तैयार किया था उस भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  4. 4

    और अब इसमें अमचूर पाउडर भी डालकर एक मिनट के लिए पका ले। अगर आप इसे खट्टा मीठा अचार बनाना चाहते हो तो इसमें स्वादानुसार चीनी भी मिला सकते हो।

  5. 5

    आपका जल्दी से और स्वादिष्ट खट्टा आम का अचार तैयार है। ठंडा होने पर उसे किसी भी जार में डालकर रख दे। ये अचार आप 15 दिन तक खा सकते है। अगर आपको मेरी ये रेसिपी पसंद आए तो जरूर बताइएगा। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes