दाल मखनी (Dal makhani recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#GA4
#week17
#dalmakani
दाल मखनी यह एक स्वादिस्ट और क्रीमी दाल है जो पंजाबी भोजन का प्रमुख हिस्सा है । कैल्शियम और प्रोटीन युक्त उड़द दाल, राजमा, क्रीम,मलाई और मसालों के साथ यह दाल पौष्टिक होने के साथ स्वादिस्ट है इसे नान,तंदूरी रोटी, चावल ,या लच्छा पराठा के साथ परोसा जाता है ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

45 -50 mins
5-6 सर्विंग
  1. 1 कपराजमा(7-8 घंटे के लिए भिगो हुआ)
  2. 1 कपउड़द की दाल
  3. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 2 चम्मचअदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 2साबुत लाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1तेज पत्ता
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 2बड़ी चम्मच बटर
  13. 2 चम्मचताजा मलाई या क्रीम
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 चम्मचतेल
  16. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

45 -50 mins
  1. 1

    सबसे पहले राजमा को 7-8 घंटे के लिए भिगो कर रख दें और उड़द की दाल दाल को भी 1/2 घंटे तक भिगो दे । उसके बाद राजमा और उड़द की दाल को कुकर में नमक और 2 गिलास पानी मिला कर राजमा और उड़द की दाल को पका ले ।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल और बटर गर्म कर उसमें जीरा, साबुन लाल मिर्च, तेज़ पत्ता भून ले साथ ही अदरक, लहसुन का पेस्ट और बारीक कटी हुई प्याज़ मिला कर भून ले । फिर इसमे बारीक कटा हुआ टमाटर भी मिला ले और सभी को अच्छी तरह भून ले ।

  3. 3

    जब तक मसाला तेल न छोड़ दे तब मसाले को भून ले । अब इसमे सभी मसाले,लाल मिर्च, मिला ले ।और 2 मिनट तक भून ले ।

  4. 4

    अब इसमे पकाए हुआ राजमा मिला ले और उबाल आने तक पकाए

  5. 5

    अब इसे एक बाउल मे निकाल ले और और से क्रीम डाल दे और हरी धनिया पत्ती से ग्रानिश कर चावल या तंदूरी रोटी के साथ परोसें ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesDal Makhani