स्पेशल ड्राई दाल तड़का

Vihana Aggrawal
Vihana Aggrawal @cook_23516076
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कटोरीउड़द सफ़ेद दाल
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1 चुटकीहींग
  4. छौक
  5. 2चम्मचतेल
  6. 1चम्मचजीरा
  7. 10 - 12कड़ी पत्ता =
  8. 4 मध्यम साइजप्याज लम्बी कटी
  9. 4हरी मिर्च लम्बी कटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छी से तरह धुलकर, कूकर मे उबाल ले | दाल के उबल जाने पर उसको किसी मोटी छलनी मे पलट कर उसका सारा पानी निकाल दे |

  2. 2

    प्याज को तेल मे डालकर डीप फ्राई कर ले, और हरी मिर्च को भी | अब इन दोनों को एक प्लेट मे निकाल कर अलग रख ले | इस मिश्रण मे थोड़ा सा नमक भी मिला दे |

  3. 3

    अब एक कढ़ाई मे तेल डाले, तेल के गर्म होने पर उसमे जीरा डाले फिर कड़ी पत्ता डाले|

  4. 4

    अब एक कटोरी मे दाल को पलट ले, और इस दाल के ऊपर पहले जीरा वाला छौक को डाले फिर प्याज़ वाले छौक को डाले, आप चाहे तो इसमें हरी चटनी और लाल चटनी का भी इस्तेमाल कर सकते है |

  5. 5

    स्पेशल ड्राई दाल तड़का तैयार है इसको गरमागरम सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vihana Aggrawal
Vihana Aggrawal @cook_23516076
पर

Similar Recipes