आम का अचार

Rashmi Mishra
Rashmi Mishra @cook_24170847
Satna Mp

#जून
बाजार जैसा आम का अचार घर मे रखे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चे आम
  2. 200 ग्राम सरसों का तेल
  3. 100 ग्राम नमक
  4. 50 ग्राम हल्दी पाउडर
  5. 50 ग्राम मेथी
  6. 50 ग्राम सौप
  7. 50 ग्राम पिली सरसो
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम का अचार बनाने के लिए सबसे पहले आम को कुछ देर के लिए पानी मे डाले फिर निकाल कर छोटे छोटे टुकड़ो मे काट कर हल्दी नमक लगा कर रख दे, कुछ घंटो के बाद हल्दी नमक लगे आम को एक धूप लगवा दे ताकि अचार थोड़ा ड्राई हो जाये और ज्यादा दिन तक चले

  2. 2

    अब मेथी, सौफ और पीली सरसो को ले और मिक्सी में बारीक़ पीस ले। अब एक कढ़ाई ले उसमे तेल डालकर गरम करे। गरम तेल में पिसे हुए मसाले, हींग, हल्दी, नमक, लाल मिर्च डाले साथ ही आम के कटे हुए टुकड़े भी डाले और मसालों के साथ मिक्स करे।

  3. 3

    अचार को कुछ देर के लिए कढ़ाई मे डले रहने दे. कुछ देर बाद अचार को डिब्बे मे डाल कर रख लें, अब 2, 3 दिन के लिए धूप मे रखे, इससे छिलका मुलायम और अचार स्वादिस्ट हो जायेगा, 2, 3दिन के बाद आप का अचार तैयार हो जायेगा इसे आप अपने खाने मे यूज़ कर सकते हैँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Mishra
Rashmi Mishra @cook_24170847
पर
Satna Mp

Similar Recipes