सूजी का केक (Suji ka cake recipe in hindi)

shrishti gautam
shrishti gautam @cook_24391300
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 200 ग्राम सूजी
  2. 200 ग्राम शक्कर
  3. 200 ग्राम दूध
  4. 2 चम्मच एसेंस
  5. 1 पैकेट- ईनो
  6. आवश्यकता अनुसारटूटी- फ्रूटी
  7. 50 ग्राम तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध शक्कर तेल को घोल ले। जब शक्कर घुल जाये तो उसमे थोड़ा थोड़ा करके सूजी मिलाये।

  2. 2

    याद रहे घोल बहुत पतला या बहुत मोटा नही होना चाहिए

  3. 3

    अब एसेंस मिल कर। ईनो मिला दे

  4. 4

    ओवेन को 180° मे प्री हिट कर ले।

  5. 5

    ओर एक बर्तन मे बटर पेपर और तेल लगाकर उसमे टूटी- फ्रूटी और सूजी के मिश्रण को डालकर बेक करे ।

  6. 6

    45 मिनट मे केक रेडी हो जायेगा। ठंडा होने पर केक को प्लेट पर निकाल ले और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shrishti gautam
shrishti gautam @cook_24391300
पर

Similar Recipes