मीठे ज़र्दा चावल (Mithe Zarda chawal recipe in hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सेरविंग्स
  1. 1 कटोरीगोल्डन सैला चावल
  2. 1/2 चम्मचरेड - ऑरेंज खाने का रंग
  3. 1/2 कटोरीघी
  4. 25 ग्रामकाजू
  5. 20 ग्रामबादाम लम्बे कटे हुए
  6. 10 ग्रामकिशमिश
  7. थोड़ा सा नारियल गोला लंबा कटा हुआ
  8. 2इलायची कुटी हुई
  9. 1/2 कटोरीशक्कर
  10. 2 चुटकीलौंग पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोल्डन सैला चावल को अच्छी तरह से धोकर 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। 1 घंटे बाद चावल का सारा पानी निकाल दें।

  2. 2

    फिर एक मोटी तली के बर्तन में 1 लीटर पानी लें और उसको उबाल लें और उसमें रेड - ऑरेंज खाने का रंग डाल दें।

  3. 3

    अब इसमें भीगे हुए चावल डाल दें और ढककर पकने दें।

  4. 4

    जब चावल पक जाएं तब छलनी में चावल डालकर सारा पानी निकाल दें।

  5. 5

    अब चावल को ठंडा करें और बीच - बीच में चला दें जिससे ये खिले - खिले रहे।

  6. 6

    अब मोटे तले की कढ़ाई को गरम करें और उसमें घी डालें अब इस घी में काजू, बादाम, किशमिश और नारियल गोला डालकर हल्का सा रोस्ट करलें। थोड़े से मेवे अलग निकाल कर रख लें जो हमें बाद में चावल के ऊपर से डालने के काम आयेंगे।

  7. 7

    अब कढ़ाई में सारे चावल डालकर अच्छी तरह से चला दें। अब इसमें शक्कर डालकर लगातार चलायें।

  8. 8

    अब इसमें 1/4 कटोरी पानी और कुटी हुई इलायची डालकर 5 मिनट के लिए ढककर पकायें।

  9. 9

    अब इसमें 2 चुटकी लौंग पाउडर डालकर अच्छे से मिला दें।

  10. 10

    अब हमारे मीठे ज़र्दा चावल तैयार हैं । अब इनके ऊपर रोस्ट करे हुए मेवे डालकर इन्हे गरमा - गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes