मसाला मिर्ची (Masala Mirchi recipe in Hindi)

Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
Rewa Madhya Pradesh

#ebook2020#state1
यह मसाला मिर्ची है, जो कि लोगों दृारा बहुत पसंद किया जाता है। इस मसाला मिर्ची को आप चावल या रोटी के साथ बड़े आराम से खा सकते हैं

मसाला मिर्ची (Masala Mirchi recipe in Hindi)

#ebook2020#state1
यह मसाला मिर्ची है, जो कि लोगों दृारा बहुत पसंद किया जाता है। इस मसाला मिर्ची को आप चावल या रोटी के साथ बड़े आराम से खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामहरी मिर्च
  2. 2 छोटी चम्मचराई
  3. 2 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  5. 2 छोटी चम्मचसौंफ
  6. 1 छोटी चम्मचअमचूर
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  8. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  9. 2बड़ी चम्मच धनिया
  10. 1बड़ी चम्मच नींबू का रस
  11. 2 चम्मचतेल तलने के लिए
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हरी मिर्च को धोकर डंठल अलग कर दें और फिर लंबा चीरा लगाएं

  2. 2

    फिर सभी मसालों जैसे मेथी, सौंफ, जीरा, धनिया, हल्दी, मिर्च, नमक, अमचूर और गरम मसाला सभी मसालों को मिला लें.

  3. 3

    चाकू या चम्मच की मदद से मिर्च के अंदर मसाला भरें

  4. 4

    एक तवे पर तेल गर्म करने के लिए रखें और उसमे जीरा राई और हींग डाले और फिर मिर्च डालें और हल्के हाथों से चमाचा चलाए और भूनें और फिर 10 मिनट ढककर पकाएं.
    -

  5. 5

    बीच-बीच में ढक्कन हटा के देखे की मिर्च जल तो नहीं गई मिर्च को हल्के गोल्डन ब्राउन होते ही बाकी का बचा हुआ मसाला भी डाल दें, मसाला भुन जाने के बाद नींबू का रस मिलाएं और पकाएं बस तैयार है आपकी मसाला हरी मिर्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
पर
Rewa Madhya Pradesh

Similar Recipes