अचारी मिर्ची (Achari Mirchi recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#subz
Post 8
आचारी मिर्ची साबुत और काटकर दोनो तरह से बनाई जाती है‌। इससे आप कभी भी बना कर रख सकते हैं। यह दो-तीन दिन तक आराम से चल जाती है।

अचारी मिर्ची (Achari Mirchi recipe in hindi)

#subz
Post 8
आचारी मिर्ची साबुत और काटकर दोनो तरह से बनाई जाती है‌। इससे आप कभी भी बना कर रख सकते हैं। यह दो-तीन दिन तक आराम से चल जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4-5 लोग
  1. 250 ग्रामहरी मिर्ची
  2. 2-3लाल मिर्च
  3. 4-5बड़े चमचे तेल
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 1 चम्मचराई
  7. 2-3 चुटकीदाना मेथी
  8. 2 चम्मचदरदरी पिसी हुई सौंफ और राई
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 3/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर/1 चम्मच सिरका

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी और लाल मिर्ची को धोकर बारीक काट लीजिए। किसी जालीदार चलनी में डालकर इसके बीज को छान कर अलग कर दीजिए।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कीजिए। इसमें हींग डालिए। दाना मेथी, राई और सौंफ डालकर पकाएं। अब इसमें हरी मिर्च डालकर नमक और हल्दी डालें और 5 मिनट तक लगातार हिलाते हुए पकाएं।

  3. 3

    मिर्ची जब आधी पक जाए तब इसमें राई सौंफ का पाउडर,लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालिए। सभी मसालों को अच्छी तरह से मिला कर एकसार कर लीजिए।

  4. 4

    मसाले और मिर्ची जब 90% पक जाए तब इसमें एक चम्मच सिरका /अमचूर पाउडर डाल दीजिए। लिजिए तैयार है आचारी र्मिर्ची।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes