कद्दू की देसी सब्जी (Kaddu ki desi sabzi recipe in Hindi)

shrishti gautam
shrishti gautam @cook_24391300
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकद्दू
  2. 1 चुटकीजीरा
  3. 1 चुटकीराई
  4. 1 चुटकीमेंथी
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 2कली लहसुन
  7. 1सूखी मिर्च
  8. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचअमचूर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारकटी हुई धनिया की पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई को गर्म करके उसमें सरसों का तेल डाल दें

  2. 2

    जब सरसों के तेल से धुआं उठने लगे तब मिर्च लहसुन जीरा मेथी हींग राई डाले

  3. 3

    जब लहसुन तल जाए तब हल्दी और धनिया पाउडर मिला दे

  4. 4

    उसके बाद कटे हुए कद्दू को मिला दे (ध्यान रहे आपके कदमों बिना छिले और बड़े-बड़े पीस में कटे होने चाहिए)

  5. 5

    अमचूर और नमक मिलाकर धीमी आंच में पकने दें

  6. 6

    जब का कद्दू अच्छे से पक जाए तब धनिया के पत्ते डालकर पूरियो के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shrishti gautam
shrishti gautam @cook_24391300
पर

Similar Recipes