कददू की सब्जी (Kaddu ki sabzi recipe in Hindi)

Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
Morbi Gujrat

#subz
कद्दू की सब्जी में खसखस जरू डाले इससे स्वाद बढ़ता है

कददू की सब्जी (Kaddu ki sabzi recipe in Hindi)

#subz
कद्दू की सब्जी में खसखस जरू डाले इससे स्वाद बढ़ता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकद्दू
  2. 1/2 चम्मचराई
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 2 पिंचहींग
  5. 1/4 चम्मचमेथी
  6. 1/4 चम्मचखसखस
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 6-7लहसुन कली
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 6-7मीठी पत्ती
  13. 1 छोटाआम
  14. 1टुकड़ा अदरक
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1सूखी लाल मिर्च
  17. 1/4 चम्मचखसखस

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सब्जी का सामान देख ले कद्दू को कट कर लेंगे अदरक लहसुन मिर्च को कूट ले या ग्राइंड कर ले।

  2. 2

    एक कढ़ाई में 4-5 चम्मच तेल डाल कर गरम कर ले फ़िर उसमे राई, जीरा, हींग, मेथी,खसखस मीठी पत्ती डाल कर चिटक जाने दे फिर सूखी लाल मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भुने 1 मिनिट तक।

  3. 3

    फिर कद्दू को डाल कर मिक्स करें और सारे मसाले डाल दे फिर मिक्स करें और पकने दे ढक कर।

  4. 4

    10-15 मिनिट में कद्दू पाक कर तैयार हो जाएगा इसमे आम को किस कर डाल दे या नींबूया अमचुर का यूज़ भी कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
पर
Morbi Gujrat

Similar Recipes