दाल चोखा बाटी विद चूरमा (Dal chokha bati with churma recipe in hindi)

Shikha Porwal
Shikha Porwal @cook_24609405

#VN

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
5 लोग
  1. 500 ग्रामआटा
  2. 200 ग्रामसत्तू
  3. 2बड़े बैगन
  4. 250 ग्रामटमाटर
  5. 250 ग्रामउबले आलू
  6. आवश्यकता अनुसारघी
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 8-10हरी मिर्च
  9. 10कलियां लहसुन
  10. 2 इंचअदरक
  11. 200 ग्रामउड़द,मूंग,चना,मसूर,अरहर
  12. 100 ग्रामहरा धनिया
  13. 100 ग्रामपिसी चीनी
  14. 2इलायची
  15. 1नींबू का रस
  16. 1/2 चम्मचखाने का सोडा
  17. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  18. 100 मिलीदूध
  19. 2 चम्मचलाल मिर्च
  20. 1 चम्मचगरम मसाला
  21. 1 चम्मचहल्दी
  22. 2 चम्मचपिसा धनिया
  23. 2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    आटे में 50 ग्राम घी नमक खाने का सोडा और बेकिंग पाउडर और दूध मिलाकर आटा गूथ लें

  2. 2

    बाटी के मसाला के लिए सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालकर लहसुन अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालें फिर सारे मसाले डालें फिर सत्तू डालकर 5 मिनट के लिए चला ले

  3. 3

    आटे की लोई लेकर उसमें सत्तू का मसाला भरें और और फिर बाटी का आकार दे दे

  4. 4

    अब माइक्रोवेव में टेंपरेचर सेट कर कर 20 मिनट के लिए बाटी बेक करने रख दें

  5. 5

    चोखा बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन टमाटर गैस पर भूंजने रख दें फिर भूंजने के बाद उस में आलू हरा धनिया हरी मिर्च नींबू नमक मिलाकर चोखा तैयार कर ले

  6. 6

    चूरमा बनाने के लिए बाटी घी में 10 मिनट के लिए तल ले फिर ठंडा होने के लिए रख दें फिर उसमें पिसी चीनी मिलाएं और इलायची कूट कर डाल दें

  7. 7

    दाल बनाने के लिए सारी दाल धोकर कुकर में नमक हल्दी,अदरक, टमाटर,हरी मिर्च डालकर दाल बनने रख दें चार सिटी के बाद दाल बन जाएगी फिर उसमे घी, हींग जीरा,गरम मसाला,लाल मिर्च डालकर छौंक लगा दे

  8. 8

    अब बाटिया को घी में डालकर 5 मिनट के लिए तले अब तैयार है चोखा बाटी दाल चूरमा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shikha Porwal
Shikha Porwal @cook_24609405
पर

Similar Recipes