राजस्थान स्पेशल दाल बाटी चूरमा (Dal Bati Churma Recipe In Hindi)

VANDANA GOUR
VANDANA GOUR @cook_26513615

#KM #MFR2(बारिश का मौसम और जब सब हो साथ एक जगह हो जाए दाल बाटी चूरमा)

राजस्थान स्पेशल दाल बाटी चूरमा (Dal Bati Churma Recipe In Hindi)

#KM #MFR2(बारिश का मौसम और जब सब हो साथ एक जगह हो जाए दाल बाटी चूरमा)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2घंटा
5 लोग
  1. 3कटोरी(बाटी) और 2 कटोरी(चूरमा) मीडियमसाइज की गेहूं का मोटा आटा
  2. 1मिडियम साइज कटोरी घर की मलाई,1¼मिडियम साइज कटोरी बूरा
  3. कटोरीमिक्स दाल(½अरहर+¼मूंग दाल+¼मोगर दाल+¼चना दाल) मिडियम साइज
  4. 1 1/4मिडियम साइज कटोरी देसीघी (चूरमा),
  5. बाटी(1चम्मच नमक,½चम्मच अजवाइन,½ कटोरी )
  6. तेल
  7. ड्राईफ्रूट (3काजू,4बदाम,1चम्मच पिस्ता कटी हुई),4 इलायची पाउडर
  8. 2मिडियम साइज कटोरी देसीघी(बाटी),½मिडियम साइज कटोरी देसीघी(दाल)
  9. खड़े मसाले(2 लौंग,3 काली मिर्च, छोटा टुकडा दालचीनी,1 तेजपत्ता)
  10. सूखेमसाले(¼चम्मच हल्दी,½ लालमिर्ची,1चम्मच धनियापाउडर,1चम्मच नमक)
  11. 3हरीमिर्ची,
  12. ¼इंचअदरक
  13. 3 चम्मच हराधनिया कटा हुआ
  14. ½ चम्मच नींबू रस
  15. 2 टमाटर

कुकिंग निर्देश

2घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मिक्स दालो को अच्छे से धोकर ½ घण्टे भिगो दे।अब चूरमे के आटे में मलाई मिलाकर ¼कटोरी पानी से टाईट आटा लगाएं और

  2. 2

    इससे मोटे मोटे 4 बाटी बनाले और ढककर कर रखे। बाटी के आटे में तेल,नमक,अजवाइन और 1 कटोरी पानी से टाईट आटा लगाएं और बाटी गोलकर ढककर रखें (ध्यान रहे दोनों आटे अच्छे से लोच लगाकर लगाना है)।अब ओवन को तेज गैस में ढककर रखें।

  3. 3

    अब मिक्स दालों को कुकर में डालकर 2½कटोरी पानी,हल्दी, हींग और नमक डाल कर गैस पर रखें (ध्यान रहे अगर आपको हींग कच्ची पसंद ना हो तो आप हींग दाल फ्राई के समय भी डाल सकते है मुझे हींग का ये फ्लेवर पसंद है)और 2 सिटी आने तक पकाएं और गैस बंद कर दे।चूरमे की बाटी और बाटी दोनों को एक एक कर ओवन में रखें।

  4. 4

    धीरे धीरे पलटे हुए चुरमें की बाटी और बाटी को सेके।जब चूरमे की बाटी अच्छे से सिक जाए तब ठंडा करके छोटे टुकड़ों में तोड़ ले और फिर मिक्सर में ग्राइंड कर ले फिर मोटी चलनी से छान लें

  5. 5

    और इसमें घी, बूरा, इलायची पाउडर अच्छे से हाथ से मसाला कर मिलाएं।फिर ड्राई फ्रूट्स से मिलाए और ड्राई फ्रूट्स से ही सजाए।

  6. 6

    अब कुकर का ढक्कन खोल दें और गैस पर 1 फ्राई पैन में दाल से लिए घी गरम करके उसमें सारे खड़े मसाले डाले और तड़कने के बाद हरी मिर्ची और अदरक (कटी हुई)डाले।जब ये पक जाए तब बचे हुए सारे सूखे मसाले डाले और ½ मिनिट पकाएं।

  7. 7

    जब ये पक जाए तब इसमें बारीक कटी हुई टमाटर डाले और घी छोड़ने तक पकाएं फिर गैस बंद करदे।

  8. 8

    इस मिश्रण को दाल में डालकर 3 मिनिट तक पकाएं फिर गैस बंद कर हरा धनिये की पत्तियां डालकर परोसे।जब बाटी अच्छे से सीख जाएं तो उसे घी लगाएं।

  9. 9

    अब गरमागरम दाल,बाटी को चूरमे के साथ परोसे। आपकी डिलीशियस राजस्थानी थाली सबके लिए तैयार हैं। धन्यवाद्

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
VANDANA GOUR
VANDANA GOUR @cook_26513615
पर

Similar Recipes