आम की खीर (aam kheer recipe in hindi)

Shaily Pandey
Shaily Pandey @cook_23961188
Bhopal

यह आम का मौसम है,जैसे कि हम जानते हैं कि आम फलों का राजा है।

आम की खीर (aam kheer recipe in hindi)

यह आम का मौसम है,जैसे कि हम जानते हैं कि आम फलों का राजा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
चार व्यक्तियों के लिए
  1. 1आम, 500 मिली
  2. 10 ग्रामदूध
  3. 10 ग्रामचावल
  4. सूखे मेवे
  5. 150 ग्रामचीनी
  6. 100 मि. लीआवश्यकता होने पर पानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    चावल को धो लें।चावल को रात भर के लिए भिगो दें। खाना पकाने के समय चावल को पीस लें

  2. 2

    पैन ले लो।इस पर घी डालें पिसे हुए चावल डालें।इसे रोस्ट करें।

  3. 3

    एक बड़ा आम का रस ले।इसे पैन में गर्म करें।इसे एक कटोरे में रखें।गर्म प्रक्रिया के दौरान दूध के साथ मिलाएं।

  4. 4

    भुने हुए चावल को पैन में डालें।दूध ले लो इसमें दूध डालें।इसे ठीक से पकाएं।

  5. 5

    आवश्यकता के अनुसार शक्कर को अच्छी तरह मिलाएं।धीमी आंच पर आम का रस धीरे-धीरे डालें।अच्छी तरह मिलाएं।

  6. 6

    ड्राई फ्रूट्स डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

  7. 7

    इसे गरम या ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shaily Pandey
Shaily Pandey @cook_23961188
पर
Bhopal

Similar Recipes