प्याज वाली कचौड़ी (pyaz wali kachodi recipe in Hindi)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
4 सर्विंग
  1. कवर के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 2 चम्मचघी मयोन के लिए
  4. 1/4 चम्मचअजवाइन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. भरावन के लिए
  7. 4प्याज
  8. 2आलू
  9. 2-3बडे चम्मच बेसन
  10. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  11. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1 चुटकीहींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2 चम्मचतेल
  18. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    मैदा में मयोन, नमक, अजवाइन डालकर अच्छे से मिला लीजिये और पानी डालकर आटा गूँथ लीजिये और 10 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए ।

  2. 2

    पैन बेसन को लगातार चलाते हुए भून लीजिये और कच्चापन निकलने तक भूनें।

  3. 3

    1 चम्मच तेल गर्म कर लीजिये और उसमें साबुत धनिया, हींग, हरी मिर्च डालकर तडकने दीजिए ।

  4. 4

    अब प्याज़ डालकर धीमी आंच पर पकने दीजिए और हल्का गुलाबी होने पर मसाले, नींबू का रस,बेसन आलू डालकर अच्छे से मिलाइए और मिश्रण तैयार कर लें। और उसकी गोलियाँ बना लीजिये।

  5. 5

    नींबू के आकार की लोई लीजिये और उसको गोलाई में बनाकर भरावन गोली डालकर किनारो को अच्छीतरह मिलाते हुए बंद कर दीजिए और हल्के हाथों से दबाकर चपता आकार दे दीजिए।

  6. 6

    कढाई में तेल लीजिये और गर्म होने पर कचौड़ी डालकर धीमी आंच पर पलट पलट कर सुनहरा रंग बदलने पर निकाल लीजिये और गरमागरम कचौड़ी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

Similar Recipes