ब्रेड रोल (bread roll recipe in hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 8ब्रेड स्लाइस
  2. 2उबले आलू
  3. 1/2 चम्मचमिर्च -
  4. 1/4 चम्मचगरम मसाला -
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला -
  7. 1/2 कटोरीहरा धनिया -
  8. 1प्याज बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू में सारे मसाले मिलाएंगे, फिर प्याज़ मिला देंगे।और आलू की छोटी छोटी पिट्टी बनालेंगे

  2. 2

    अब ब्रेड को हल्का सा गीला करेंगे और उसके कॉर्नर निकाल देंगे, फिर उसपर एक आलू की पिट्टी रखेंगे और धीरे धीरे हाथो की सहायता से आकर देंगे । आप जो चाहें आकर दे सकते ह । मेंने यह ओवल आकर दिया है।

  3. 3

    सारे ब्रेड से ऐसे ही रोल बना लेंगे और गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलेंगे। गरमागरम ब्रेड रोल तैयार है। आप इसको हरी चटनी के साथ या सॉस से साथ खा सकते हैं।

  4. 4

    Thank you

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes