बेसन गट्टे की सब्जी (Besan gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2020
#state 1
post 2
गट्टे की सब्जी पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन है जिसमें मुख्य तौर से बेसन और दही का उपयोग कर गट्टे बनाएं जाते हैं और मसालेदार दही की ग्रेवी में पकाया जाता है । इसका स्वाद एकदम अलग सा है गट्टे की सब्जी राजस्थान की लोकप्रिय रेसिपी हैं । अब तो सभी जगह इसे बनाया जाता है ।

बेसन गट्टे की सब्जी (Besan gatte ki sabzi recipe in Hindi)

#ebook2020
#state 1
post 2
गट्टे की सब्जी पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन है जिसमें मुख्य तौर से बेसन और दही का उपयोग कर गट्टे बनाएं जाते हैं और मसालेदार दही की ग्रेवी में पकाया जाता है । इसका स्वाद एकदम अलग सा है गट्टे की सब्जी राजस्थान की लोकप्रिय रेसिपी हैं । अब तो सभी जगह इसे बनाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट लगभग
4 सर्विंग
  1. बेसन गट्टे बनाने के लिए
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1चुटकीहींग
  5. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 कपदही
  9. 2 चम्मचतेल
  10. ग्रेवी के लिए
  11. 2टमाटर
  12. 2प्याज
  13. 1हरी मिर्च
  14. 8-10कली लहसुन
  15. 1 टुकड़ाअदरक का
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचगरम मसाला
  18. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 चम्मचपंच फोरन
  20. स्वादानुसार नमक
  21. 2 चम्मचतेल सारसों का
  22. 1 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, हींग, लाल मिर्च पाउडर नमक, हल्दी, अजवाइन और तेल को मिला ले और दही मिला कर आटा गूँथ लें । आटा के ऊपर थोड़ा सा तेल लग ले ।

  2. 2

    छोटी छोटी लोई ले कर लम्बाई में स्टिक बना ले और एक बर्तन में पानी गर्म कर उसमें सभी को 15-20 मिनट तक मध्यम आंच पर ढक कर पकाए ।

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से पकाए और उसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल ले और पूरा पानी सूख जाने दे । 1/2 इंच के गट्टे काट लें ।

  4. 4

    एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें पंच फोरन डाले और हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, प्याज का पेस्ट डाल दे और सभी को भून ले । फिर इसमे टमाटर की प्यूरी भी मिला ले भून ले । अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला, धनिया पाउडर मिला ले ।

  5. 5

    सभी को अच्छी तरह से भून ले जब मसाला तेल छोड़ दे तो इसमे दही मिला लेऔर जल्दी जल्दी चलाते हुए पकाए। नहीं तो दही फट सकता है ।

  6. 6

    मसाले में बेसन गट्टे मिलाए और 5 मिनट तक भून ले ।फिर इसमें थोड़ा सा मिला दे और ढक कर 10 मिनट तक पकाए ।

  7. 7

    हमारी बेसन गट्टे की सब्जी तैयार है इसे रोटी, चावलके साथ गरमा गरम परोसें ।

  8. 8

    धन्यवाद 🙏🏼

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes