उत्तपम

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2020
#state3
Post2
#auguststar
#kt
उत्तपम दक्षिण भारत का लोकप्रिय नाश्ता है जो उड़द की दाल और चावल के घोल से बनता है जो इडली और डोसा बनाने के लिए होता है, यह डोसा से थोड़ा मोटा होता है और इसमें ढेर सारी सब्जी का प्रयोग किया जाता है जिसमें ये और भी हेल्दी और टेस्टी होता है । डोसा का घोल बना कर रख ले इससे आप कम समय में टेस्ट नाश्ता सुबह या शाम के समय आसानी से तैयार किया जाता है और हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ सर्व किया जाता है ।

उत्तपम

#ebook2020
#state3
Post2
#auguststar
#kt
उत्तपम दक्षिण भारत का लोकप्रिय नाश्ता है जो उड़द की दाल और चावल के घोल से बनता है जो इडली और डोसा बनाने के लिए होता है, यह डोसा से थोड़ा मोटा होता है और इसमें ढेर सारी सब्जी का प्रयोग किया जाता है जिसमें ये और भी हेल्दी और टेस्टी होता है । डोसा का घोल बना कर रख ले इससे आप कम समय में टेस्ट नाश्ता सुबह या शाम के समय आसानी से तैयार किया जाता है और हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ सर्व किया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4-5 सर्विंग
  1. 3 कटोरीचावल
  2. 2 कटोरीउड़द की दाल
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1गाजर बारीक कटा हुआ
  7. 2शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ बादाम
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  9. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल और चावल को धोकर ले । और उसे 7-8 घंटे के लिए भिगो कर रख दें ।

  2. 2

    उसके बाद इसे अच्छी तरह से साफ कर ले और उसे महीन पीस लें । और इसे 4-5 घंटे के लिए नमक मिला कर रख दें ।

  3. 3

    जब उत्तपम का घोल फूल जाए तो उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और नान स्टिक पैन को गर्म कर चम्मच कीं सहायता से तवा में घोल फैलाएं और उसके ऊपर सभी बारीक कटी हुई सब्जी को फैल ले । और उसे ढक कर 5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाए। और ऊपर से थोड़ा सा तेल डाल दे ।

  4. 4

    फिर दूसरी तरफ पलट ले और दूसरी तरफ भी मध्यम आंच पर ढक कर 5 मिनट तक पकाए।

  5. 5

    सभी उत्तपम को इसी तरह बनाएं और गरमागरम सांभर, नारियल चटनी के साथ इडली और उत्तपम सर्व कीजिए ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes